
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
मनोरंजन बिना जीवन अधूरा… व्यक्ति को जीवन में हर वक्त धन के पीछे नहीं दौडना चाहिए अपितु अपने जीवन में कुछ पल अपने मनोरंजन के लिए भी निकालना चाहिए। तभी हम कुशलतापूर्वक अपना कार्य कर सकते हैं और जीवन को यादगार बना सकते हैं। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
[/box]
Government Advertisement...
मनोरंजन के बिना जीवन अधूरा है। अतः मनोरंजन के लिए गीत संगीत, भजन, नृत्य, श्रेष्ठ साहित्य का सृजन व अपनी पसंद का कार्य करना नितान्त आवश्यक है अन्यथा यह जीवन अधूरा हैं। महिलाएं अपने घरेलू कार्यों के कारण अपने शौक को दबा देती हैं जो न्याय संगत नहीं हैं। जीवन की इस भाग-दौड़ में हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना होगा और जीवन को नीरस होने से बचाना होगा।
शनिवार, 9 नवम्बर 2024 को रात्रि में जी टीवी पर सा रे गा मा पा शौ में कल्याण जी आनंद जी स्पेशल शौ में युवा गीतकारों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां दी और जमकर वाह वाह लूटी। जब किसी हाल में किसी बात पर किसी राह पर किसी मोड पर मेरे हम सफर मेरे हम सफर गाना गाया जा रहा था उस दौरान गाने का जिक्र करते हुए कल्याण जी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें नम हो गयी ।
सा रे गा मा पा शौ में सभी युवा गीतकारों ने ( चाहे वह लड़का हो या लड़की ) अपनी मधुर व सुरीली आवाज में अपना जादू चला दिया। वायदा कर लें साजना तेरे बिन न रहूं मैं…, सलामी इश्क मेरी जान जरा सी भूल कर जा…, रबदा रबदा आंख मेरी लड़ी है…, ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना…, मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती…, बे खुशी के सनम…, आ जा तुझे पुकारे मेरे गीत…, ओ खाई के पान बनारस वाला, खुल जाये बंद अक्ल का ताला – जैसे गीतों की झड़ी लगा कर दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया।
व्यक्ति को जीवन में हर वक्त धन के पीछे नहीं दौडना चाहिए अपितु अपने जीवन में कुछ पल अपने मनोरंजन के लिए भी निकालना चाहिए। तभी हम कुशलतापूर्वक अपना कार्य कर सकते हैं और जीवन को यादगार बना सकते हैं।
डा. हर्षवन्ती बिष्ट : पर्यावरण संरक्षण का एक प्रेरणादायक अध्याय









Nice article
True