
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
वज्जिका भाषा को अष्टम सूची तथा पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु विधायकों को ज्ञापन… विधायक अमर कुमार पासवान एवं निरंजन राय द्वारा बज्जिका भाषा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि बज्जिका भाषा को संविधान के अष्टम सूची एवं पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य सरकार को अनुरोध किया जाएगा एवं बज्जिका भाषा के लिए साथ है।
[/box]
Government Advertisement...
मुजफरपुर। बज्जिका भाषा संघर्ष समिति मुजफ्फरपुर बिहार की ओर से बज्जिका भाषा को संविधान के अष्टम सूची में सम्मिलित करने के लिए प्रथम चरण में धरना प्रदर्सन के बाद द्वितीय चरण में बज्जिका भाषा की नेत्री डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव एवं बसंत कुमार बचपन द्वारा मुजफ्फरपुर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी।
बोचहा विधायक अमर कुमार पासवान और मीनापुर विधायक निरंजन राय को ज्ञापन समर्पित कर बज्जिका भाषा को अष्टम सूची में शामिल करने। पाठ्य क्रम में शामिल करने की मांग पत्र दिया गया। बिहार विधान सभा के सदस्य बिजेंद्र चौधरी।।
विधायक अमर कुमार पासवान एवं निरंजन राय द्वारा बज्जिका भाषा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया कि बज्जिका भाषा को संविधान के अष्टम सूची एवं पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य सरकार को अनुरोध किया जाएगा एवं बज्जिका भाषा के लिए साथ है।








