
संवाददाता अशोक शर्मा
गया। भारत को स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए गया कॉलेज गया के एनएसएस स्वयंसेवकों ने नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों के साथ मिल के गया जंक्शन पर स्वच्छता अभियान चलाया।
Government Advertisement...
एनएसएस ग्रुप के नेतृत्व कर्ता सावन अभिषेक के नेतृत्व में गया कॉलेज के कई बच्चों ने जिनमें वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार, ट्विंकल कुमारी, शिवा श्री नैंसी, इश्तियाक,नीलू,मोना,सपना,गौरव,रजनीकांत,… आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में रेलवे के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
मौके पर एनएसएस के हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विशाल राज को अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आमंत्रित किया गया। मौके पर राष्ट्रपति अवार्डी ने झाड़ू उठा कर साफ सफाई करने में योगदान देने लगें। साथ ही साथ गया कॉलेज गया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार भी मौजूद रहें। काफी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रमदान दिया।
विशाल राज बताते हैं कि स्वयं से किया गया स्वच्छता का एक वादा किस तरह पुरे जिले के स्वच्छता में मिल का पत्थर साबित हो सकता है इसका अनुमान लगाना चाहिए। सबों को एकजुट होकर इस पर काम करने8 की जरुरत है।








