
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
कविता : मानवता के दीप, साहस से जो डटे रहते सदा मंजिल वही पाते हैं। राह रोकने को आती दिवारें सदा बड़ी-बड़ी, सच्चाई पाने को अब हम दिवारों से टकराते हैं। फैलायें आओ मानवता को मिलकर चारों ओर, दुनियां को अपनी एकता आओ हम दिखाते हैं। #भुवन बिष्ट, रानीखेत (उत्तराखण्ड)
[/box]
Government Advertisement...

हम तो सदा ही मानवता के दीप जलाते हैं,
उदास चेहरों पर सदा मुस्कराहट लाते हैं।
हार मानकर बैठते जो कठिन राहों को देख,
हौंसला बढ़ाकर उनको भी चलना सिखाते हैं।
कर देते पग डगमग कभी उलझनें देखकर,
मन में साहस लेकर हम फिर भी मुस्कराते हैं।
मिल जाये साथ सभी का बन जायेगा कारंवा,
मिलकर आओ अब एकता की माला बनाते हैं।
लक्ष्य को पाने में सदा आती हैं कठिनाईयां,
साहस से जो डटे रहते सदा मंजिल वही पाते हैं।
राह रोकने को आती दिवारें सदा बड़ी-बड़ी,
सच्चाई पाने को अब हम दिवारों से टकराते हैं।
फैलायें आओ मानवता को मिलकर चारों ओर,
दुनियां को अपनी एकता आओ हम दिखाते हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।








1 thought on “कविता : मानवता के दीप”