
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
कविता : स्वाधीन कलम, भूत वर्तमान और भविष्य के राज सभी खोलती है, स्वाधीन कलम जब चलती है। कभी लिखती प्रेम-मनुहार कभी दर्द अपार लिखती है स्वाधीन कलम जब चलती है। कभी लिखती अनुनय-विनय कभी रण का आगाज लिखती है स्वाधीन कलम जब चलती है। # सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर प्रदेश
[/box]
Government Advertisement...

स्वाधीन कलम जब चलती है
सच को सच झूठ को झूठ लिखती है।
अंतर्मन में होता जो प्रकट उसे करती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
मन में बिखरे भावों को शब्दों का रूप देती है
कह न पातें जो जुबां से बात वो भी कह देती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
कभी लिखती अंतर्मन की व्यथा
कभी दीन-हीन का दर्द लिखती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
भूत वर्तमान और भविष्य के
राज सभी खोलती है, स्वाधीन कलम जब चलती है।
कभी लिखती प्रेम-मनुहार
कभी दर्द अपार लिखती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
कभी लिखती अनुनय-विनय
कभी रण का आगाज लिखती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
कभी-कभी तो प्रहार तलवार से तेज करती है
कभी-कभी ये प्रहार तलवार का रोक देती है
स्वाधीन कलम जब चलती है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।
यदि आप भी देवभूमि समाचार से जुड़ना चाहें तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और देवभूमि समाचार के साथ जुड़कर अपनी रचनायें भेज सकते हैं।








