
विश्वपटल पर हिन्दी विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न… कार्यक्रम के अंत में गुगनराम सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने बताया कि सोसायटी अपनी स्थापना वर्ष 2006 से ही हिन्दी के प्रचार-प्रसार कर…
भिवानी / गुगनराम सोसायटी, हिन्दु कन्या महिला महाविद्यालय शामली एवं गुरू विधापीठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व पटल पर हिन्दी’ विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन डॉ. मंजू गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इस संगोष्ठी में देश-विदेश के शोधार्थी, हिन्दी सेवी, प्राध्यापकों ने प्रतिभागिता की।
संगोष्ठी में भाग लेने वालाें में मुख्यतः यूक्रेन से राकेश शंकर भारती, कोरिया से डॉ. सरोजबाला श्याग बिश्नोई, नेपाल से डॉ. श्वेेता दीप्ति, शामली से प्रो. शकुन्तला, सूरतगढ़ से डॉ. मोहिनी दहिया, केरल से बिन्दु आर. मूंगेर से डॉ. सुनील, भिवानी से डॉ. सुशीला आर्या, प्रो. शिवकुमार आदि ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
डॉ. मंजू गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा आज विश्व के अनेक देशों में बोली, समझी और पढ़ाई जाती है। इसका श्रेय हमारे हिन्दी साहित्यकारों, विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों को जाता है, क्योंकि जब व्यक्ति कहीं भी जाता है तो वहां पर अपनी संस्कृति, भाषा को साथ लेकर जाता है। प्रत्येक मनुष्य अपनी भाषा में ही वार्तालाप सहजता से कर पाता है।
इसलिए जब हम अन्य भाषाएं सीखते हैं तो दूसरे लोग भी हमारी भाषा, वार्तालाप, व्यापार आदि को बढ़ावा देने के लिए सीखता है। अनेक देशों के साथ हमारे व्यापारिक संबंध हैं जिसके चलते भी हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रवासी साहित्यकार राकेश शंकर भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि किस प्रकार से प्रवासी साहित्यकारों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों के प्रयास से विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों में हिन्दी भाषा पढ़ाई व समझी जाती है। बहुत से विदेशी हमारी संस्कृति को नजदीक से पहचानने के लिए हिन्दी भाषा का पठन व पाठन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में गुगनराम सोसायटी के सचिव डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने बताया कि सोसायटी अपनी स्थापना वर्ष 2006 से ही हिन्दी के प्रचार-प्रसार कर रही है तथा समय-समय पर आयोजन कर हिन्दी प्रेमियों को सम्मानित भी करती रहती है। सोसायटी का आगामी सम्मान समारोह 31 जनवरी 2023 को उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद के सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 51 हिन्दी प्रेमियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
– प्रस्तुति : मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
जोशीमठ की दरारों पर अपना चमत्कार दिखा दो, पलकों पर बिठायेंगे, देखें वीडियो
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
हुआ खुलासा तो चौंक पड़े सभी, 7वीं की छात्रा तीन महीने की प्रेग्नेंट