
एनएसएस शिविर में सीडब्लूसी का आहृवान, युवा पीढ़ी सतर्क रहे… कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश कलौनी ने एनएसएस के गठन और इसके उद्देश्य पर जानकारी देते हुए…
पिथौरागढ। एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ के राष्ट्रीय सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज शुरू कर दिया गया है। जिला बाल कल्याण समिति और पारंपरिक उत्थान समिति पिथौरागढ ने शिविर का उद्घाटन किया।
प्राथमिक विद्यालय पपदेव पौण के प्रांगण में महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी सरोज वर्मा के संचालन में आयोजित इस समारोह में वक्ताओं ने नौजवान पीढ़ी के समक्ष आ रही समस्याओं और उसके निदान पर विस्तृत जानकारी दी।

Government Advertisement...
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार जगदीश कलौनी ने एनएसएस के गठन और इसके उद्देश्य पर जानकारी देते हुए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निजी व सार्वजनिक स्तर पर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की।
एनएसएस शिविर में सीडब्लूसी का आहृवान, युवा पीढ़ी सतर्क रहे pic.twitter.com/wn4wYODphC
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) January 2, 2023
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट ने पाक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम पर नौजवान पीढ़ी को सतर्क और प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने की अपील की। पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह और युवा रचनाकार ई. ललित सिंह शौर्य, बाल कल्याण समिति सदस्य मनोज कुमार पांडेय आदि ने विचार रखे।
एनएसएस शिविर में सीडब्लूसी का आहृवान, युवा पीढ़ी सतर्क रहे pic.twitter.com/Sd9H7RRUil
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) January 2, 2023
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।





