
बलात्कार की घटनायें कम होने वाली तो नहीं हैं, बढ़ ही रही हैं। क्योंकि ऐसे जघन्य अपराधों को अच्छे रूतबे वाले और शिक्षित लोग भी कर रहे हैं।
देहरादून/गाजियाबाद। सोने की चिड़िया हमारा देश, आर्याव्रत हमारा देश, जम्बूदीप-भरतखण्डे हमारा देश और संसार का एकमात्र देश, जिसे मां का दर्जा दिया जाता है, वह भी हमारा देश ही है। यह है एक तरफ का हिस्सा और दूसरी तरफ के हिस्से में आते हैं रिश्वतखोरी, बलात्कार, घोटाले, खून-खराबा, दंगे-फसाद और मुनाफाखोरी। इन सभी चीजों को मिलाकर अब हमारा देश भ्रष्टाचार का कौवा बनने की तैयारी में है।
सभी देशवासियों के दिल और दिमाग से यह बात अभी नहीं निकली है कि आज से ठीक 9 साल पहले यानी 16 दिसंबर 2012 की वो खौफनाक और मनहूस रात जिसने एक झटके में एक लड़की की जिंदगी को खत्म कर दिया, लेकिन इस घटना ने आम लोगों को अंदर तक झकझोर दिया। दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड की बात करें तो अगस्त 2022 को धर्मनगरी ऋषिकेश में अंकिता की हत्या हुयी। जो मामला अब तक कोर्ट-कचहरी में धक्के खा रहा है।
कौन है दूसरी निर्भया…
गाजियाबाद में दिल्ली की 38 वर्षीय युवती को 5 लोगों ने बंधक बनाया और 2 दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया। हैवानों ने अपनी हवस मिटाने के बाद दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। दिरंदों ने फिर वही बर्बरता अपनायी, जो 16 दिसंबर 2012 को निर्भया काण्ड में किया गया था। उन दरिंदों ने रेप करने के बाद युवती के प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसा दी। पूछताछ से पता चला कि वह युवती दिल्ली में स्थित नंदनगरी की रहने वाली है।
वह अपने भाई के जन्मदिन की पार्टी में गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त उसका अपहरण किया गया और अपहरण करने वाले 5 लोग थे। उन सभी दरिंदों ने उस युवती के साथ पहले मार-पीट की और बर्बरता के साथ शारीरिक संबंध बनाये। अंत में उस बेबस युवती के प्राईवेट पार्ट में रॉड घुसा दी।
बर्बरता की हदें भी कर दीं पार…
इस संगीन मामले के बारे में थाना नंदग्राम पुलिस को यूपी-112 के माध्यम से 18 अक्तूबर 2022 की सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही सभी बड़े ऑफिसर मौके पर पहुंचे। पुलिस हरकत में आई तो आश्रम रोड के पास एक युवती हाथ-पैर बंधी बोरे में पड़ी मिली थी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अभी भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता का आरोपियों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है और वह प्रॉपर्टी का विवाद कोर्ट में भी पहुंच गया है।
अपने ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने कहा…
वहीं इस मामले में दिल्ली की महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी। जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया और उसके गुप्तांगों में रॉड घुसाई। सड़क किनारे बोरी में मिली, तब भी रॉड उसके अंदर थी। अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है। एसएसपी गाजियाबाद को नोटिस इस्यू किया है।
दिल्ली की लड़की ग़ाज़ियाबाद से रात में वापिस आ रही थी जब उसे ज़बरन गाड़ी में उठा ले गए। 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया & उसके गुप्तांगों में रॉड घुसाई। सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी। अस्पताल में ज़िंदगी के लिए लड़ रही है। SSP ग़ाज़ियाबाद को नोटिस इशू किया है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 19, 2022
देवभूमि समाचार की जुबानी…
बलात्कार की घटनायें कम होने वाली तो नहीं हैं, बढ़ ही रही हैं। क्योंकि ऐसे जघन्य अपराधों को अच्छे रूतबे वाले और शिक्षित लोग भी कर रहे हैं। कोई बाहर कर रहा है तो कोई घर के अंदर अपने बीबी-बच्चों, मां-बहनों पर भी बुरी नजर डालने में पीछे नहीं हट रहा है। ऐसे लोगों को सजा देकर या जेल डालकर कोई फायदा नहीं है। क्योंकि सजा पूरी होने के बाद कोई गारंटी नहीं है कि वह सुधर गया है और अब रेप नहीं करेगा।
दूसरी तरफ, जिसका रेप हुआ है, जो प्रताड़ित हुआ है, वह मरते दम तक ऐसी घटना होने के बाद अंदर ही अंदर मरता रहता है। परिवर्तन संसार का नियम है और परिवर्तन होता तब है, जब परिवर्तन की राह तैयार की जाती है। यदि संभव हो तो शासन-प्रशासन, लोकसभा-राज्यसभा, मुख्यमंत्री-राज्यपाल, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति और जनता मिलकर बस एक कानून बदलकर बनायें, लगता है कि कुछ तो सुधार आयेगा।
पुलिस की कार्रवाई के बाद उपरोक्त अपराध की घटना का समाचार स्वयं दूसरी निर्भया और उसके दोस्त के द्वारा रची हुयी थी। जो समाचार आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को अपडेट की गयी है। नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें-