
प्रकाश वर्मा
कोटवां नरायनपुर, बलिया, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर – 8738875698 | ई-मेल – prakashverma.mnb.2000@gmail.com

मैंने हालातों से जूझ कर
हालात बदलते देखा है
रातो ही रात में मैंने
ख्यालात बदलते देखा है
आप क्यूँ बात करते है उन गैरों की मेरे सामने
क्योंकि मैंने बात बात पर अपनो का विचार बदलते देखा है
Government Advertisement...
कुछ सवाल था लोगों के मन में
जो समय के साथ बदलते देखा है
कुछ मौका मिला था हमे
जो पल दो पल फिसलते देखा है
सोचा समेट लूं उन तमाम हसीन लम्हो को
लेकिन मैने करीब से लोगों के
मुलाकात बदलते देखा है
कुछ अरमान था मेरे मन में
जिसको सामने से कुचलते देखा है
कुछ आह भरी थी मन में
जिसको खुशियों में बदलते देखा है
आंचल से ओढाकर गोदी में सुलाकर
ऐसा मां ही करती है गालिब
क्योंकि मैनें गैरो के अक्सर ख्यालात बदलते देखा है






