
(देवभूमि समाचार)
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक(गणित) और जैसलमेर के प्रसिद्ध कवि और लेखक के काव्य संग्रह “एक स्पर्श” का विमोचन केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त श्री बी. एल .मोरोडिया और प्राचार्य के वि न 3 जयपुर श्री राजेश कंथारिया तथा संभाग के अन्य प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापक के द्वारा केंद्रीय विद्यालय वायुसेना जैसलमेर के प्रांगण में किया गया।
इस काव्य संकलन में जीवन के विभिन्न आयामों का कविताओं के माध्यम से चित्रण किया गया है ।श्री मुकेश बिस्सा के इससे पूर्व भी एकल काव्य संग्रह अभिव्यक्ति,एक अहसास,काव्यांजलि तथा सफर ए जिंदगी प्रकाशित हो चुके है।
Government Advertisement...
देश विदेश के अनेक साहित्यकारों, कवियों और शुभचिंतकों ने श्री मुकेश बिस्सा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।







