
अशोक शर्मा
किसी ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास तो बख्शा नहीं जाएगा
इमामगंज। थाना परिसर में बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक। इस बैठक में थानाध्यक्ष नैयर एजाज़ अहमद ने बताया के इमामगंज थाना क्षेत्र के सभी मुखिया व आमजन के साथ बैठक कर लोगों को शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही साथ सोशल मीडिया को लेकर भी कहा कि पैनी नज़र रहेगी। खास कर असामाजिक तत्वों के लिए चेतावनी दिया है के किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट किया तो बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासान सतर्क है। जगह जगह पर एसटीएफ के जवान तैनात रहेंगे।
Government Advertisement...
इसके एलावे इमामगंज डीएसपी अजित कुमार ने शांति समिति की बैठक में कहा के सभी पंचायत प्रतिनिधिगण ,समाज के ज़िम्मेदार नागरिक बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए प्रेरित करते हुए लोगों को सहयोग करने की बात कही।
साथ ही कहा के सभी आम नागरिक अपने दायित्व को समझते हुए किसी प्रकार की घटना हो या असामाजिक तत्व किसी तरह का माहौल उत्पन्न करना चाहते हों तो थाना के सरकारी नंबर पर ज़रूर सूचना दें।
उन्हों ने कहा के इमामगंज सभी त्यौहार में शांति का संदेश दिया है। और आगे भी आशा किया है के बकरीद त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा। साथ ही सभी को बकरीद त्यौहार की दिया शुभकामनाएं ।
इस मौके पर पकरी-गुरिया मुखिया टीमहन सिंह उर्फ अविनाश सिंह,मल्हारी के पूर्व मुखिया बिटटू सिंह, कुंजेसर मुखिया अजित कुमार ,दुबहल पंचायत के सरपंच लेखा पासवान,सचिव शानदार खान,सिद्धपुर उपसरपंच राहुल कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
|---|







