कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 20 लाख की राशि स्वीकृत
(कार्यालय संवाददाता)
जोधपुर। नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर की अनुशंसा पर राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने अपने सांसद कोष से सर प्रताप विधि महाविद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है । संस्था अध्यक्ष गिरीश माथुर ने बताया कि सार्वजानिक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य करने लिये सांसद राजेन्द्र गहलोत ने निर्देश दिए है ।
सांसद महोदय ने अपने राजनीतिक जीवन की चुनावी शुरुआत स्व.प्रोफेसर जीवन लाल माथुर की प्रेरणा से ही की थी तथा वे स्वयं भी इसी संस्था के पूर्व छात्र भी रहे हैं । संस्था अध्यक्ष ने बताया कि सांसद महोदय की भावनाएं समझते हुए कक्षा कक्ष का नामकरण सांसद महोदय के साथ-साथ स्व. प्रो. जीवन लाल माथुर की स्मृति में समर्पित किया जायेगा ।
सांसद राजेन्द्र गहलोत का सपना हैं कि देश का हर नागरिक शिक्षित हो और शिक्षा से ही हम अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटा कर ज्ञान रूपी प्रकाश फैला सकते है एवं शिक्षा हमारी सबसे श्रेष्ठ पूंजी है जो हमे अच्छे – बुरे का ज्ञान कराती है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
👌👌
Good👍
Good job👍
Nice
Nice