राष्ट्रीय समाचार
बासुकीनाथ के लिए 15 सदस्य टीम 10 रवाना, देखें वीडियो

अर्जुन केसरी
डोभी, गया। हर साल की भांति इस वर्ष में बिहार तथा अन्य राज्यों से बाबा धाम यानी देवघर के लिए लोग रवाना हो रहे हैं। जिसमें डोभी से 15 सदस्य टीम बाबा धाम बासुकीनाथ तारापीठ के लिए 10 दिनों का दौरा पर निकले हैं।
इस यात्रा में नवीन कुमार मिश्रा, अभिनंदन मिश्रा,निरंजन मिश्रा, कुश कुमार,दीपक केशरी,संदीप यादव,सुनील गुप्ता,धनंजय केसरी इत्यादि लोग शामिल है। गौरतलब है कि पूरे साल में एक माह जिसे सावन का महीना कहा जाता है।
इस पूरे सावन में धूमधाम से लोग देवघर जाते हैं, जाकर भोले बाबा को जलाभिषेक करते हैं। जिसमें सुल्तानगंज से जल उठा कर लगभग 105 किलोमीटर देवघर पहुंचकर भोले शंकर को जलाअभिषेक करते हैं कुछ लोग पैदल यात्रा तो कुछ लोग दंडवत देते हुए तो कुछ लोग वाहन के माध्यम से भी देवघर जाते हैं।पूरे रास्ता में बोल बंब का नारा गूंजता है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|