सीएम फ्लांइग ने पकड़ा नकली पतंजलि देसी घी व अन्य सामान
कंपनी ने बताया कि ये घी उन्होंने नहीं बनाया टीम ने दुकान में रखें 154 पतंजलि देसी घी के डिब्बे जब्त कर लिए। कंपनी अधिकारी मुकेश की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बल्लभगढ़। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (सीएम फ्लाईंग) की टीम ने रविवार को अग्रसेन चौक के पास सीही रोड स्थित गोपाल किराना स्टोर से नकली देसी घी व अन्य खाद्य सामग्री पकड़ी। उड़नदस्ते के डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में एसआई सतबीर सिंह, राजेंद्र कुमार, सिपाही राजीव ने कंपनी द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी मुकेश व खाद्य निरीक्षक डॉ सचिन को साथ लेकर गोपाल किराना स्टोर की जांच शुरू की थी।
इसे भी पढ़ें – पिता ने बेटी के साथ की छेड़खानी, केस दर्ज
टीम को मौके पर सेक्टर-तीन निवासी गौरव सिंगला मौजूद मिला। टीम ने मिल्कफूड व पतंजलि कंपनी के देसी घी के डिब्बों की जांच शुरू की। शक के आधार पर डाॅ. सचिन ने डिब्बों से घी का नमूना लिया। जांच में पतंजलि घी के मौजूद डिब्बों का मिलान करने के बाद कंपनी अधिकारी से राय ली गई।
इसे भी पढ़ें – 15 साल की लड़की का करवाया बाल विवाह, पड़ गए लेने के देने
कंपनी ने बताया कि ये घी उन्होंने नहीं बनाया टीम ने दुकान में रखें 154 पतंजलि देसी घी के डिब्बे जब्त कर लिए। कंपनी अधिकारी मुकेश की शिकायत पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।