
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
युवती ने गोरखपुर रहने वाली बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी। दोनों बहनों ने एसपी से मिलकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने पिता पर छेड़खानी का केस दर्ज करने का आदेश दिया।
[/box]
Government Advertisement...
देवरिया। मां के पास सो रही बेटी के साथ पिता ने आधी रात को छेड़खानी की। पिता के इस हरकत से आहत युवती ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। कार्रवाई के बजाए पुलिस ने मामले को टरका दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पिता पर तीन माह बाद केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – 19 साल में बनी प्रेमिका, 21 साल में पत्नी, 23 साल में गयी जेल
शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती अपनी मां के पास 16 अक्तूबर की रात में सोई थी। आरोप है कि रात में पिता करीब दो बजे आया और गंदी हरकत करने लगा। शोर मचाने पर मां की नींद खुल गई। इस पर पिता मारने पीटने की धमकी देने लगा। दूसरे दिन बेटी ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाए टालमटोल करने लगी।
इसे भी पढ़ें – दुर्गम क्यों जाएं गुरुजी… चाहिए दून और हरिद्वार में तैनाती
युवती ने गोरखपुर रहने वाली बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी। दोनों बहनों ने एसपी से मिलकर शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने पिता पर छेड़खानी का केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Advertisement…
Advertisement…






