महिला आयोग ने लिया बस में किशोरी से दुष्कर्म के मामले का संज्ञान
महिला आयोग ने लिया बस में किशोरी से दुष्कर्म के मामले का संज्ञान… कमेटी की ओर से की गई किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। जिस पर कमेटी ने शनिवार को आईएसबीटी चौकी में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो बस एक देहरादून और दूसरी ऋषिकेश से अपने कब्जे में ली है।
देहरादून। देहरादून आईएसबीटी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग ने पुलिस को गहन जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राजकीय बालिका निकेतन पहुंचीं आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा, पीड़िता की काउंसलिंग किए जाने के साथ ही उसके परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में जरूरत पड़ने पर आयोग की ओर से एक टीम गठित की जाएगी। आयोग की अध्यक्ष ने कहा, पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर चिन्हित सभी आरोपियों की पहचान पीड़िता से फोटो के माध्यम से कराई।
पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है। जिसके माता-पिता नहीं हैं। बता दें कि 13 अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया।
कमेटी की ओर से की गई किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। जिस पर कमेटी ने शनिवार को आईएसबीटी चौकी में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो बस एक देहरादून और दूसरी ऋषिकेश से अपने कब्जे में ली है।
फावड़े से गर्दन पर वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने…