VIDEO : बंजारावाला क्षेत्र में लोग देख रहे देहरादून आपदा प्रबंधन की…
बंजारावाला क्षेत्र में लोग देख रहे देहरादून आपदा प्रबंधन की राह : सुशील सैनी… उन्होंने ने बताया कि हमने देहरादून की जिलाधिकारी महोदया से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं मगर सिर्फ कागज पर ही काम होता है मतलब कागज का पेट भर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी जनता से कोई खास मतलब नही है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सैनी ने बताया बंजारावाला के कारगी नैतिक विहार में नाले का पुस्ता गिरने से पानी सीधा लोगों के घरों में जा रहा है, और देहरादून का आपदा प्रबंधन पानी पी कर सो रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल सिंचाई विभाग ने यह पुसता आरसीसी का बनाया मगर नीचे गहरा नही किया और इस साल यह पहली ही बारिश ढह गया और अभी तक जाल में पत्थर लगाकर बनाते हैं और हर बार गिर जाता है अभी तक चार बार गिर गया है और बाकी मलवा पत्थर आदि नाले में ही छोड़ देते हैं और पानी लोगों का जीना मुहाल कर देता है।
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस : एम्स ऋषिकेश डॉक्टर्स का रक्तदान कैंप, न्याय…
उन्होंने ने बताया कि हमने देहरादून की जिलाधिकारी महोदया से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं मगर सिर्फ कागज पर ही काम होता है मतलब कागज का पेट भर रहे हैं अधिकारी कर्मचारी जनता से कोई खास मतलब नही है।
देखें वीडियो