
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
दोनों मृतक आपस में मित्र थे. छोटू सिंह विपिन राय के निर्माणाधीन नए मकान मदारपुर में बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
[/box]
Government Advertisement...
बिहार के वैशाली में घर के बाहर बैठे दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग के मदारपुर के पास घर के दरवाजे पर बैठे दो लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
[box type=”warning” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
इसे भी पढ़ें –कार में बैठे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से किया छलनी
[/box]
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. दोनों के मौत की खबर सुनकर वहां पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी स्व. बासकित राय के बेटे विपिन राय उर्फ कारू राय और नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी स्व. दीप नारायण सिंह के बेटे छोटू सिंह के रूप में हुई है.
[box type=”warning” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
इसे भी पढ़ें – परिजनों को मिली ऐसी खबर की छा गया मातम
[/box]
दोनों मृतक आपस में मित्र थे. छोटू सिंह विपिन राय के निर्माणाधीन नए मकान मदारपुर में बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. गोली लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Advertisement…
Advertisement…






