
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
घरेलू कलह में पत्नी की नृशंस हत्या, पति ने चाकू से गोदकर मारा… पुलिस ने आरोपी पति को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। दंपती मूल रूप से सपहां गांव का रहने वाला है और लगभग 10 साल से शिवरामपुर में रह रहा था।
[/box]
चित्रकूट। चित्रकूट के शिवरामपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के समय महिला का 10 साल का बेटा घर पर ही मौजूद था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पति प्रदोष पटेल ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर चाकू से गोदकर हत्या की है। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और महिला को मृत अवस्था में पाया।
पुलिस ने आरोपी पति को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। दंपती मूल रूप से सपहां गांव का रहने वाला है और लगभग 10 साल से शिवरामपुर में रह रहा था।आरोपी प्रदोष पटेल मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और पिछले दो साल से जन सेवा केंद्र का संचालन करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/43108