लुधियाना ( पंजाब ) लुधियाना के भारत नगर चौक में स्थित हौजरी कारोबारी की कोठी में भयानक आग लग गई। इस आग में दम घुटने से दादी-पोते की मौत हो गई है। वहीं बाकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग बहुत तेजी से फैलती जा रही थी, लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के कार्य में जुट गई।
Government Advertisement...
कोठी में आग लगने के कारण आसपास की कोठियों को भी ऐहतियात के चलते तुरंत खाली करवाया गया। वहीं आग लगने से इलाके में दहशत फैली हुई है।








