
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
साथ ही 226 शेरघाटी विधानसभा चुनाव 2025 पर गंभीरता से विचार किया गया बैठक में शामिल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सलाहुद्दीन अंसारी ने बोला कि समय आने पर 226 शेरघाटी विधानसभा का उम्मीदवार पार्टी जरूर अपना उम्मीदवार देगी #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]
Government Advertisement...
गया, बिहार। शनिवार को गया जिला के आमस प्रखंड में स्वराज पार्टी कि महत्व पूर्ण बैठक अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर कि अध्यक्षा में स्मपन हुई जिसमे सह शमती से निर्णय लिया गया जिसमे आमस प्रखंड अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष दिलीप दास को मनोनित किए गए।
अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि विजय विश्वकर्मा और दिलीप दास हमेसा समाज कल्याण के लिए आगे रहने वाले व्यक्ति हैं उम्मीद करते है कि हमारी पार्टी को उसी जुनून से आगे बढ़ाते हुए आमस प्रखंड के सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष मनोनित करेंगे।
साथ ही 226 शेरघाटी विधानसभा चुनाव 2025 पर गंभीरता से विचार किया गया बैठक में शामिल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सलाहुद्दीन अंसारी ने बोला कि समय आने पर 226 शेरघाटी विधानसभा का उम्मीदवार पार्टी जरूर अपना उम्मीदवार देगी. जिसे जनता का प्यार आशीर्वाद मिलेगा। बैठक में शामिल शेरघाटी प्रखंड अध्यक्ष शुभम दास टेकारी प्रखंड अध्यक्ष फरीद कुरैशी और सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।








