साहब, मुझे बचा लिजिए, वृद्धा ने जेसीपी से लगाई गुहार
अब वह पूरी प्रापर्टी कब्जाना चाहता है। विरोध पर मारपीट कर प्रताड़ित करता है। वहीं बहू संध्या उनके नाती को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देती है। जहरीला पदार्थ भी खिला दिया था। इसकी शिकायत उन्होंने बिठूर थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कानपुर। साहब, मुझे बचा लिजिए। मेरा इकलौता बेटा और बहू प्रापर्टी के लिए आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे हैं। ये कहते हुए बिठूर निवासी 75 वर्षीय शुकुंतला ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। बुजुर्ग महिला की आपबीती सुनने के बाद जेसीपी ने बिठूर थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बिठूर के हिंदपुर गांव निवासी शकुंतला यादव ने बताया कि उनके पति के देहांत के बाद 17 वर्ष पहले उनका इकलौता बेटा बेटा धर्मेंद्र पूरे परिवार से साथ अपना हिस्सा लेकर चला गया था। इसके बाद से उनका नाती ही उनकी देख रेख करता है। हाल ही में धर्मेंद्र वापस परिवार संग घर आ गया।
अब वह पूरी प्रापर्टी कब्जाना चाहता है। विरोध पर मारपीट कर प्रताड़ित करता है। वहीं बहू संध्या उनके नाती को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देती है। जहरीला पदार्थ भी खिला दिया था। इसकी शिकायत उन्होंने बिठूर थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बिठूर थाना प्रभारी अतुल सिंह को कॉल कर पीड़िता की हर संभव मदद करने के आदेश दिए। वहीं इस संबंध में अुतल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement…
Advertisement…