
सशस्त्र सीमा बल ने किया वांछित नक्सली को गिरफ्तार… गिरफ्तार नक्सली को थाना –चुटिया, जिला रोहतास (बिहार) में अग्रिम के हेतु सौप दिया गया । #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। श्री एच के गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) की एफ – समवाय नवाडीहखुर्द एवं पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान एक वांछित नक्सल, लालमुनी पासवान, पिता स्वर्गीय सीताराम पासवान, गाँव तियाराखुर्द, पोस्ट – पर्चा, थाना-चुटिया, जिला रोहतास (बिहार) को ग्राम – पदरिया, जिला –रोहतास (बिहार) से गिरफ्तार किया उक्त नक्सल थाना-चुटिया के अपराध सं-0017/2001, दिनांक 01/08/2001/ ,धारा-147/148/149/ 353/ 323/ 307 भा०द०स०, 3/4/विस्फोटक पदार्थ एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट एवं अपराध सं-33/03 धारा 147/148/149/323/307 भा०द०स० एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट के तहत वांछित था I गिरफ्तार नक्सली को थाना –चुटिया, जिला रोहतास (बिहार) में अग्रिम के हेतु सौप दिया गया ।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/41074