कोटद्वार (पौड़ी) | पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में गुलदार के हमले से दहशत फैल गई है। रविवार देर रात करीब 11:30 बजे सतपुली मल्ली गांव में गुलदार ने टैंट फाड़कर अंदर सो रहे सात वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि ग्रामीणों की तत्परता और समय पर अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बच गई।
हमले में घायल बच्चे की पहचान सूरज सिंह (7 वर्ष), पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। गुलदार ने बच्चे के हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिवार और ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाकर गुलदार को भगाया और सूरज को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लगातार हो रही घटनाओं से दहशत
क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अंधेरा होते ही घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।
Government Advertisement...
वन विभाग अलर्ट
घटना के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। विभाग ने प्रभावित इलाके में पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि गुलदार की हरकतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी।







