देहरादून | यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम (SIT) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। शनिवार को SIT टीम मुख्य आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची। यहां अधिकारियों ने घर के अंदर जाकर गहन छानबीन की। जांच टीम ने खालिद के परिजनों से पूछताछ की और उनसे कई अहम सवाल पूछे।
साथ ही घर में मौजूद दस्तावेजों की भी गहराई से पड़ताल की गई। SIT यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक प्रकरण में खालिद ने घर से कौन-सी गतिविधियां संचालित की थीं और इस पूरे मामले में उसके संपर्क किन-किन लोगों से रहे। टीम ने घर के अलग-अलग हिस्सों की जांच की और खालिद के परिजनों से घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी जुटाई।
अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की पड़ताल से जांच को और मजबूती मिलेगी और आरोपी के नेटवर्क की परतें खुल सकेंगी। इससे पहले भी SIT ने पेपर लीक मामले से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और अब तक कई अहम खुलासे सामने आ चुके हैं। टीम का मानना है कि आरोपी खालिद की भूमिका पूरे मामले में केंद्रीय है, इसलिए उसके घर से बरामद दस्तावेज और जानकारी जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड में छात्र-युवाओं के बीच आक्रोश लगातार बढ़ा हुआ है। SIT की यह कार्रवाई इस दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।