उत्तरकाशी | उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ा दी हैं। यमुनोत्री हाईवे इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित है। जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। भू-धंसाव की घटनाओं ने आवाजाही को बेहद खतरनाक बना दिया है।
सबसे गंभीर स्थिति स्यानाचट्टी क्षेत्र में देखने को मिली, जहां यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का पानी मोटर पुल के ऊपर तक पहुंच गया है, जिससे पुल किसी भी वक्त टूटने के खतरे में है। पुल बंद होने की आशंका ने स्थानीय लोगों और यात्रियों की चिंता और बढ़ा दी है।
🌊 होटलों में पानी घुसा, लोग पूरी रात जागते रहे
बरसात का पानी न केवल सड़कों बल्कि होटलों में भी घुस गया है। कई होटलों की पहली मंजिलें जलमग्न हो चुकी हैं। पानी एक ओर से घुसकर दूसरी ओर से निकल रहा है, जिससे हालात भयावह हो गए हैं। स्थानीय निवासी जयपाल सिंह रावत, नवदीप सिंह, बलदेव सिंह और शैलेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने पूरी रात बिना सोए गुजारी, क्योंकि हर पल किसी नई आपदा का डर बना हुआ था।
Government Advertisement...
🚧 हाईवे बंद, यात्री फंसे
हाईवे बंद होने से यात्री कई जगहों पर फंसे हुए हैं। सड़क बहाल करने के लिए प्रशासन और एनएच विभाग की टीमों को लगातार काम पर लगाया गया है, लेकिन भारी मलबा और बारिश से काम में दिक्कतें आ रही हैं।
☁️ फिलहाल राहत लेकिन खतरा बरकरार
शनिवार सुबह मौसम साफ होने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। हालांकि विशेषज्ञों और प्रशासन का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। बारिश फिर शुरू हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
📌 प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। एनडीआरएफ और पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।







