
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
बाल कविता : जन्म दिवस पर खुश है पीहू… पापा मैं भी स्कूल चलूँगी खूब पढूंगी खूब लिखूँगी दादा मीठे फल हैं लाते घर भर मुझको हैं दुलराते पढ़ लिख कर विद्वान बनूँगी मैं सबका सम्मान करूँगी #डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, प्रयागराज (उप्र)
[/box]जन्म दिवस पर खुश है पीहू
सबको बुला रही है पीहू
दीदी आओ अम्मा आओ
मुझको खूब खिलौने लाओ
पापा मैं भी स्कूल चलूँगी
खूब पढूंगी खूब लिखूँगी
दादा मीठे फल हैं लाते
घर भर मुझको हैं दुलराते
पढ़ लिख कर विद्वान बनूँगी
मैं सबका सम्मान करूँगी
https://devbhoomisamachaar.com/archives/42488