
बरसात के मौसम में सतर्कता जरूरी… किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह आवश्यक है कि हम न केवल बरसात बल्कि किसी भी मौसम में जूता, हेलमेट या बैग का प्रयोग करने से पहले उसे सावधानीपूर्वक अवश्य देखें। #सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर प्रदेश
[/box]साथियों मानसून के आगमन के साथ रिमझिम बरसात की शुरुआत हो चुकी है। बरसात के दिनों में जब ताल-तलैया और नदी- नाले पानी से पूर्णतः भर जाते हैं, तो इनमें रहने वाले जहरीले जीव-जंतु जैसे सांप-बिच्छू, खनखजूरा, गोजर आदि पानी के उफान के साथ बाहर आ जाते हैं तथा सुरक्षित वास स्थान की तलाश में आस-पास के घरों में जाकर छिप जाते हैं।
प्रायः देखा गया है कि बरसात के दिनों में घरों में रखे बैग, खाली डिब्बे, हेलमेट, जूता आदि में सांप-बिच्छू छिप जाते हैं, और जब कोई जल्दबाजी में बिना देखे जूता या हेलमेट का प्रयोग करता हैं तो ये जहरीले जंतु उसे काट लेते हैं।
ऐसे में समय से उपचार न होने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है। अतः किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह आवश्यक है कि हम न केवल बरसात बल्कि किसी भी मौसम में जूता, हेलमेट या बैग का प्रयोग करने से पहले उसे सावधानीपूर्वक अवश्य देखें।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40844