
महिला का शव पेड से लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना हुलास खेडा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को दी लेकिन घटना स्थल से लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए।
[/box]लखनऊ। मोहनलालगंज में रायभानखेडा गांव में रविवार की सुबह महिला का शव गांव के किनारे पेड़ से लटकता देख पूरे इलाके में हडकंप मच गया। काफी देर तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव लटकने की सूचना लोगों ने हुलास खेडा पुलिस चौकी इंजार्च अनूप सिंह को दी लेकिन सूचना के बावजूद ढाई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, देर से पुलिस के पहुंचने पर गांव के लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई।
मामले मे संदिग्ध गांव का ही एक युवक गांव से गायब बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेजकर पडताल कर रही है। रायभान खेडा गांव में सुबह पाच बजे गांव से पांच सौ मीटर दूर पेड से हेमराज की पत्नी सीमा (25) का शव उसकी ही धोती से लटकता मिला। मृतक युवती रात मे खाना खाने के बाद पति व बेटी के सो जाने पर घर से निकल गई थी।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/37409
जिस पेड के पास शव मिला वहा संघर्ष के निशान मिले है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कर शव पेड से लटकाया गया है। युवती के पति ने गांव के ही एक युवक से महिला की मित्रता होने की बात पुलिस को बताते हुए पुलिस को दो मोबाइल फोन सौंपे है। महिला से बात करने वाला युवक गांव से गायब है।
महिला का शव पेड से लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना हुलास खेडा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को दी लेकिन घटना स्थल से लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए। ढाई घंटे तक महिला का बिना धोती के लटकते शव की फोटो व वीडियो बनाकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/37414