नशे में कार दौड़ा रहे युवकों ने बाइक सवार को मारी टक्कर
नशे में कार दौड़ा रहे युवकों ने बाइक सवार को मारी टक्कर… शराब के नशे में युवक कार दौड़ा रहे थे। टक्कर लगते ही दोनों युवक सिर के बल जा गिरे। फुटपाथ से टकराकर कार भी रुक गई। हादसे की सूचना पर रक्सा पुलिस पहुंच गई।
झांसी। बुधवार शाम रॉयल सिटी के सामने शराब के नशे में धुत कार सवारों ने बाइक सवार युवकों को कुचल डाला। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, कार सवार दोनों युवकों को वहां मौजूद लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बरुआपुरा निवासी ओम प्रकाश प्रजापति (40) अपने दोस्त कौशल प्रजापति (42) के साथ पाल कॉलोनी स्थित एपेक्स फैक्टरी में काम करता है। शाम को दोनों रॉयल सिटी के सामने से जा रहे थे, उसी समय तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
शराब के नशे में युवक कार दौड़ा रहे थे। टक्कर लगते ही दोनों युवक सिर के बल जा गिरे। फुटपाथ से टकराकर कार भी रुक गई। हादसे की सूचना पर रक्सा पुलिस पहुंच गई।
मुहर्रम के जुलूस में बड़े डीजे पर बवाल, भीड़ ने किया पथराव