दुष्कर्म के केस में फंसाना चाह रही बहू, जांच में मामला उलझा
शोर शराबा सुनकर आस पास के तमाम लोग आ गये, जिन्होंने बीच बचाव किया। आरोपी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष अजित सिंह के अनुसार मामले की जांच में पाया गया है कि पीडित के दो बेटों के बीच जमीन बटवारे का मामला है।
महाराजगंज। महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़ित ससुर अपने बहू की हरकत से सहमा हुआ है। उसका बेटा भी उसका साथ न देकर पत्नी का साथ दे रहा है। आरोप है कि बहू बेटे दोनों मिलकर साजिशन उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने में लगे हैं। पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने सिंदुरियां थानेदार को मामले में जांच कर कार्रवाई करने कर निर्देश दिया है। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने अपने पुत्र व बहु सुमन के चाल चलन ठीक नहीं बताया है। आरोप है कि दुष्कर्म के का झुठा आरोप लगाकर बार-बार थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मानसिक व आर्थिक रुप से बहू प्रताडित करती रहती है, जिससे आजीज होकर अपने समस्त चल अचल संपत्ति से बेदखली की सूचना प्रकाशित कराया था।
बेटे के ससुराल के लोग व दो अन्य व्यक्ति घर में घुस कर घर का ताला तोड़ने लगे। मना करने पर लोगों लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। बचाने आई मेरी पत्नी व बड़े पुत्र को भी मारने पीटने लगे और घर का समान तोड़-फोड़ दिया। मार पीट के दौरान 5000 रुपया भी निकाल लिया। मार पीट में गंभीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना डायल 112 पर दिया।
शोर शराबा सुनकर आस पास के तमाम लोग आ गये, जिन्होंने बीच बचाव किया। आरोपी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष अजित सिंह के अनुसार मामले की जांच में पाया गया है कि पीडित के दो बेटों के बीच जमीन बटवारे का मामला है। इसी बात लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाया जाता है। मामले में दोंनो बेटे के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।