
पूर्व प्रधान ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इस मामले में थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि मारपीट और रुपये छीनने का आरोप गलत है।
[/box]बागपत। बागपत जनपद में बालैनी, दत्तनगर और मुकारी गांव के ग्रामीणों के बीच हो रही पंचायत में दीवानजी कहने पर एक दरोगा भड़क गया। पूर्व प्रधान ने अभद्रता करने और 1100 रुपये छीनने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर एसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/33869
मुकारी और दत्तनगर गांव के ग्रामीणों में जंगल में बने देवता को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर शनिवार शाम दत्तनगर गांव में दोनों गांवों के ग्रामीणों की पंचायत चल रही थी। पूर्व प्रधान मलखान ने आरोप लगाया कि पंचायत में एक दरोगा और एक सिपाही पहुंचे।
पूर्व प्रधान ने बताया कि गलती से उसने दरोगा को दीवानजी कह दिया। आरोप लगाया कि दीवानजी कहने पर दरोगा भड़क गये, जिन्होंने उसके साथ पंचायत में अभद्रता की और जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया, जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। उसके बाद ही उसे गाड़ी से उतारकर छोड़ा गया।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/33856
पूर्व प्रधान ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी। इस मामले में थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि मारपीट और रुपये छीनने का आरोप गलत है। विवाद को निपटाने के लिए पुलिस टीम गई थी। उन पर लगाये गये आरोप गलत है।
Advertisement…
Advertisement…