
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
पड़ोस में रहने वाले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को पकड़वाने वाले सचिन की सराहना की। साथ ही सभी ने तकनीक को भी सराहा, जिसकी बदौलत दुबई में बैठकर पीयूष ने अपने घर में घुसे चोरों को पकड़वाया।
[/box]
Government Advertisement...
बरेली। तकनीक का इस्तेमाल अपराध रोकने में किस तरह कारगर है, इसकी बानगी मंगलवार शाम बरेली के रामपुर गार्डन में देखने को मिला। दुबई में बैठे कारोबारी ने सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखी तो चौंक गए। उनकी बरेली स्थित कोठी में चोर घुस रहे थे। उन्होंने पड़ोसी को कॉल कर दी। पड़ोसी ने पुलिस बुलाकर चोरों को पकड़वा दिया।
रामपुर गार्डन निवासी पीयूष परिवार सहित दुबई में रहते हैं। उनके बरेली स्थित आवास में ताला लगा है। पुलिस के मुताबिक शाम पांच बजे दो चोर दीवार फांद कर पीयूष के आवास में घुस गए। पीयूष ने अपने मोबाइल फोन पर चोरों की हरकत देख ली। उन्होंने तत्काल ही पड़ोसी सचिन को इसकी जानकारी दी। सचिन ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर दी। पीआरवी पास में ही थी। पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ लिया।
कोतवाल डीके सिंह ने कोठी में ही पकड़े गए चोरों से पूछताछ की। पता लगा कि दोनों राजस्थान के जयपुर के निवासी हैं। शहर में बेलन आदि सामान बेचने आए थे। दिन में रेकी के बाद शाम ढले चोरी करने घुस गए। दोनों की कई सीसीटीवी फुटेज भी मिल गईं।
पड़ोस में रहने वाले कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को पकड़वाने वाले सचिन की सराहना की। साथ ही सभी ने तकनीक को भी सराहा, जिसकी बदौलत दुबई में बैठकर पीयूष ने अपने घर में घुसे चोरों को पकड़वाया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…








