जवानों ने झाडू-फावड़ा हाथ में थामकर सफाई की
लोगों को बताया गया कि स्वच्छता हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के इलाके का साफ-सफाई रखें।
गया (बिहार)। 29 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल गया (बिहार) के मुख्यालय और इसके अन्तर्गत आने वाले कार्यक्षेत्रों में पर्यावरण के लिए जीवनशैली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में से एक स्वच्छता अभियान के तहत आमजनों में स्वच्छता के प्रति जागरूता के भावना पैदा करने के लिए श्री एच.के. गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनी, स.सी.ब. गया (बिहार) के दिशा-निर्देश में वाहिनी मुख्यालय के परिसर के साथ ही दुर-दराज कार्यक्षेत्रों एवं उसके आस-पास के गांव धनावां, जरासंध चौक के आस-पास स्वच्छता जागरूता के लिए बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, एवं जवानों ने झाडू फावड़ा एवं सफाई से संबंधित उपकरण हाथ में थाम कर सफाई की।
लोगों को बताया गया कि स्वच्छता हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने आस-पास के इलाके का साफ-सफाई रखें। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति गंभीर होना चाहिए, जिससे हम स्वच्छ-भारत, स्वस्थ-भारत का सपना साकार कर सकें। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर श्री टी. राजेश पॉल द्वितीय- कमान अधिकारी,श्री रवि शंकर कुमार उप-कमांडेंट, श्री आशीष कुमार उप-कमांडेंट, श्री राजाराम सहायक कमांडेंट , डॉक्टर संदीप एम.के एवं वाहिनी के लगभग 60 बलकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।