ग्वालियर ( मध्य प्रदेश) मुरैना के सुमावली-सबलगढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 से रवाना होने वाली थी, तभी अचानक एक युवक इंजन के केबिन में घुस गया और लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। उसने न सिर्फ सीट पर कब्जा किया, बल्कि लोको पायलट से कहा, “आज ट्रेन मैं चलाऊंगा!” लोको पायलट ने उसे समझाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।
जब यात्रियों को पता चला कि इंजन में एक अज्ञात व्यक्ति बैठा है, ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ यात्री घबराहट में ट्रेन से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी।
Government Advertisement...
तुरंत ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को समझा-बुझाकर इंजन से उतारा गया। इस दौरान ट्रेन को रोककर रखा गया, जिससे आधे घंटे की देरी हुई। RPF ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी मानसिक स्थिति की जांच शुरू कर दी है।








