गुरु नानक कॉलेज, देहरादून के परिसर में 17 सितंबर को एक दिवसीय “SEBI अवेयरनेस प्रोग्राम एवं कमोडिटी मार्केट ओवरव्यू” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता, कृषि व्यापार प्रबंधन और कमोडिटी बाजार की गहराई से जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात कॉलेज के सीईओ श्री भूपिंदर सिंह एवं निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल द्वारा अतिथि वक्ताओं श्री मनीक टेकचंदानी (SEBI SMART ट्रेनर एवं डायरेक्टर, M/s Achievers, MCX प्रतिनिधि), श्री गौरव बलोनी (सीनियर एग्जीक्यूटिव – PMT, Agri, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड) एवं श्री ओंकार (SEBI SMART ट्रेनर) का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
पहले सत्र में श्री मनीक टेकचंदानी ने “Financial Literacy for Sustainable Growth” विषय पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने बचत और निवेश की महत्ता, जोखिम प्रबंधन, ऋण जागरूकता, कमोडिटी के लिए फ्यूचर्स और हेजिंग की बुनियादी जानकारी साझा की। इस सत्र के अंत में छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। दूसरे सत्र में श्री गौरव बलोनी ने “Commodity Market and Outlook” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने सोना, चांदी, एल्युमिनियम जैसे प्रमुख कमोडिटीज की बाजार प्रवृत्तियों, निर्यात की संभावनाओं, घरेलू मांग, वैल्यू एडिशन एवं आपूर्ति श्रृंखला में उपलब्ध अवसरों की चर्चा की। इसके साथ ही सफल कमोडिटी व्यवसायों के उदाहरणों से छात्रों को प्रेरित किया। यह सत्र भी एक रोचक चर्चा सत्र के साथ संपन्न हुआ।
Government Advertisement...
कार्यक्रम में बीबीए एवं बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वित्तीय साक्षरता और कमोडिटी बाजार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में डॉ. अनीता चौहान एवं पीआर एक्जीक्यूटिव सुश्री सोनाक्षी शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूपेंद्र भारती एवं डॉ. अनीता चौहान ने किया। कॉलेज के अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस आयोजन की सराहना की। कॉलेज के सीईओ श्री भूपिंदर सिंह ने कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्षरता छात्रों के करियर निर्माण में एक अहम भूमिका निभाती है।
सीओओ श्रीमती विनीत अरोड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में व्यावसायिक जागरूकता बढ़ती है। सीएसओ श्री सैथजीत सिंह ने कहा कि कमोडिटी मार्केट की जानकारी युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करती है। रजिस्ट्रार डॉ. ललित कुमार ने इस कार्यक्रम को छात्रहित में एक बेहतरीन पहल बताया। निदेशक डॉ. एस. दुरैवेल ने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे छात्रों को उद्योग से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी मिलती रहे। (VP) श्री सुनील कुमार मलिक ने कहा कि यह सेमिनार छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस प्रकार, यह एक दिवसीय संगोष्ठी छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उन्हें वित्तीय अनुशासन, निवेश, कृषि व्यवसाय प्रबंधन और बाजार की बारीकियों की समझ भी प्रदान करने में सफल रही।








