कु. प्रिशा माथुर ने सोलर सिस्टम का वर्किंग माडल बनाया
कु. प्रिशा माथुर ने सोलर सिस्टम का वर्किंग माडल बनाया… उसने सोलर सिस्टम का वर्किंग माडल बना कर यह बतलाने का प्रयास किया है कि सौर मंडल कैसे कार्य करता है। कु प्रिशा माथुर ध्दारा बनाई गई पेंटिंग गत दिनों दिल्ली में आयोजित हुई प्रर्दशनी में भी रखी गई।
जोधपुर। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हैं । छोटे बच्चे भी ऐसा कुछ कर दिखाते हैं जिसे देखकर बड़े भी दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। आदित्य बिड़ला स्कूल, बैंकुड रायपुर की कक्षा छठी की 11 वर्षीय छात्रा कु ० प्रिशा माथुर ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।
उसने सोलर सिस्टम का वर्किंग माडल बना कर यह बतलाने का प्रयास किया है कि सौर मंडल कैसे कार्य करता है। कु प्रिशा माथुर ध्दारा बनाई गई पेंटिंग गत दिनों दिल्ली में आयोजित हुई प्रर्दशनी में भी रखी गई। इससे पूर्व प्रिशा माथुर ध्दारा 1857 का विद्रोह की परियोजना पर बनाया गया प्रोजेक्ट 2023 में स्कूल स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया था।
पेंशन को तरसते सेवानिवृत्त समायोजित शिक्षक