
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
ज्योतिष महाकुंभ में टैरो कार्ड रिडर सीमा भाटिया के पास काफी संख्या में लोग अपना भविष्य जानने पहुंचे। इनके पास एक युवक अपने करियर की समस्या लेकर पहुंचा। सीमा भाटिया ने युवक का नाम जानकर टैरो कार्ड रिडिंग से उसका बेहतर भविष्य होना बताया।
[/box]
Government Advertisement...
देहरादून। ज्योतिष महाकुंभ में आए युवा अपने करियर और रिलेशनशिप को लेकर चिंतित दिखे। ज्योतिषों के विभिन्न स्टॉल में युवाओं को लंबी लाइन देखने को मिली। युवाओं की समस्या व सवालों के ज्योतिषों ने खुलकर जवाब देने के साथ उपाय भी बताए। उधर ज्योतिष महाकुंभ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला।
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के मैदान में लगे स्टॉल में युवाओं ने डॉ. वाई राखी, आचार्य दीपिका, आचार्य नेहा भटनागर, आचार्य रश्मि, आचार्य अंकिता कंडवाल से युवाओं ने अपने करियर और रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे। ज्योतिषाचार्याें ने बताया, युवाओं अपनी नौकरी, सफलता, विवाह समेत विदेश दौरे को लेकर सवाल किए। महाकुंभ में आए युवा रोहित ने कहा, अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर पाने का यह बेहतरीन मंच है।
वहीं, अदिति ने कहा, एक सफल करियर और रिलेशनशिप के लिए समय से पहले जागरूक होना बहुत जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रम से हम जागरूक होने के साथ अपने सवालों का जवाब पाकर उपाय कर सकते हैं। वहीं ज्योतिष महाकुंभ में बेटियों की शादी की चिंता को लेकर हर ज्योतिष के स्टॉल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से ही माता-पिता अपनी बेटियों की शादी की चिंता लेकर ज्योतिषों से परामर्श लेने पहुंचे।
कई महिलाएं अपनी बेटी के जीवनसाथी की चिंता लेकर पहुंची, तो कई माता-पिता बेटी की शादी के बाद अच्छे जीवनसाथी ना मिलने की समस्या लेकर पहुंचे। ज्योतिष महाकुंभ में महिलाओं ने कुंडली, टैरो कार्ड रिडिंग सहित ज्योतिष की अलग-अलग विद्याओं से अपनी बेटी की शादी की चिंता को लेकर परामर्श लिया।
ज्योतिष महाकुंभ में टैरो कार्ड रिडर सीमा भाटिया के पास काफी संख्या में लोग अपना भविष्य जानने पहुंचे। इनके पास एक युवक अपने करियर की समस्या लेकर पहुंचा। सीमा भाटिया ने युवक का नाम जानकर टैरो कार्ड रिडिंग से उसका बेहतर भविष्य होना बताया। इसके साथ ही एक व्यक्ति अपने कोर्ट के केस की समस्या को लेकर पहुंचा। वही लोग पारिवारिक समस्या, करियर, मैरिज सहित कई समस्या लेकर पहुंचे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…





