घर में सामने युवक की चाकू से गोदकर हत्या, देखें वीडियो
घर में सामने युवक की चाकू से गोदकर हत्या, देखें वीडियो… घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें देखा जा सकता है कि युवक किसी लड़की के साथ घर के बाहर गली में खड़ा है। सामने से युवती और तीन युवक आते हैं। सभी आपस में बात करने लगते है। तभी अचानक…
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नए साल के जश्न के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। हत्या करने वाले तीन युवक और एक युवती फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है मृतक युवक का आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार-रविवार की रात तीन बजे वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना पूर्वी गोदावरी जिले के अनापर्थी निर्वाचन क्षेत्र के कोमारिपलेम गांव में हुई। नए साल के जश्न के बीच दो परिवार के किसी बात को लेकर शनिवार-रविवार की रात करीब 12।30 बजे मामूली विवाद हो गया था। मगर, बात थमी नहीं। रविवार तड़के तीन बजे तीन युवक और एक युवती बाइक से 24 साल के कोमारापु चिंगना के घर पर आते हैं।
घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें देखा जा सकता है कि कोमारापु किसी लड़की के साथ घर के बाहर गली में खड़ा है। सामने से युवती और तीन युवक आते हैं। सभी आपस में बात करने लगते है। तभी अचानक कोमारापु की युवती और एक युवक से हाथापाई शुरू हो जाती है। कोमारापु चिंगना के साथ खड़ी लड़की लड़ाई रोकने की कोशिश करती है, लेकिन असफल रहती है। कोमारापु को तीनों युवक उनके साथ आई युवती पीटने लगते हैं।
इसी दौरान एक युवक अपनी शर्ट ऊपर करता है और तेजधार बड़ा सा चाकू बाहर निकालता है। इसके बाद युवक कोमारापु चिंगना पर एक के बाद एक कई बार चाकू से वार करता है। वह कोमारापु के पेट में बाईं ओर चाकू घोंपता है। वार से कोमारापु के पेट से खून की धार निकलने लगती है। वह लड़खड़ाता हुआ अपने घर में अंदर चला जाता है। इसके बाद उसके परिवार की अन्य महिला और पुरूष चिल्लाते हुए बाहर निकलते हैं।
परिवार वालों को देखकर आरोपी तीन युवक और युवती मौके से भाग खड़े होते हैं। थोड़ी ही देर बाद घायल कोमारापु की मौत हो जाती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सब-इंस्पेक्टर बुचिबाबू के मुताबिक घटना का अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
नीचे क्लिक करें और देखें वीडियो-
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
सरकारी स्कूल का शराबी टीचर, देवी की तस्वीर को मारी लात, देखें वीडियो