योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है : कमांडर
चन्दन कुमार
गया। 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया के कार्यवाहक कमांडेंट टी. राजेश पाल निर्देशानुसार एसएसबी कैंप बीबीपेसरा की इंस्पेक्टर जकय वांगपगं के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसका शुरुआत दिनांक 25/4/22 से हुआ था।
जिसका समापन 21/06/2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना कर किया गया। इस कार्यक्रम में बी बीबीपेसरा पंचायत के ग्रामीण देवनिया पंचायत के ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
मौके पर कंपनी कमांडर महोदय ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
योग हमारे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। जिसे करने से हमारी शारीरिक क्षमता तो मजबूत होती ही है। साथ ही हमारे विचार भी अच्छे होते हैं।
इस मौके पर गया जिला के पत्रकार चन्दन कुमार, देवनिया पंचायत के मुखिया राजू यादव, भूत पूर्व मुखिया देवनिया पंचायत के ओंम कार साव, समा समाजसेवी, लाल सिंह, पिंकू सिंह, मुन्ना सिंह आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे एवं सशस्त्र सीमा बल के दर्जनों जवान योग शिविर का लाभ उठाएं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|