
देहरादून। रविवार रात दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने क्षेत्र में मातम पसर दिया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:
- वेदांश (20 वर्ष), निवासी लंबरपुर बरोटीवाला
- धोनी कश्यप (20 वर्ष), निवासी आसन पुल वार्ड नंबर आठ
- रमनदीप (17 वर्ष), निवासी विवेक विहार, हरबर्टपुर
इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं:
- विवेक कश्यप, निवासी आसनपुल
- अंकित, निवासी शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा कैसे हुआ
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ (विकासनगर कोतवाली) ने बताया कि रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बंशीपुर में राजस्थान मार्बल के पास दो बाइक आपस में टकरा गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पांच युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले। उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। रास्ते में ही वेदांश और धोनी ने दम तोड़ दिया। बाद में रमनदीप ने भी इलाज के दौरान जान गंवा दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के समय इलाके में बारिश हो रही थी और सड़क पर अंधेरा था। तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकों की दृश्यता कम होने की वजह से आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में कोहराम
तीनों मृतकों के घरों में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिचित इकट्ठा हो गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि बरसात और रात के समय बाइक तेज गति से न चलाएं, हेलमेट का प्रयोग करें और सड़क पर सावधानी बरतें।