
चमोली। विकासखंड पोखरी में घास लेने गई एक महिला पर भालू के हमले की भयावह घटना सामने आई है। पाव गांव की 42 वर्षीय रामेश्वरी बुधवार को सुबह जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक वापस न आने पर परिवार और ग्रामीणों को चिंता हुई। रात होते-होते जब उनका कोई पता नहीं चला तो ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात में खोज रोकनी पड़ी।
गुरुवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई, जिसके बाद महिला जंगल के भीतर गंभीर हालत में मिलीं। भालू ने उन पर हमला कर उनका चेहरा बुरी तरह नोच दिया था। घायल रामेश्वरी एक पेड़ के सहारे लेटी हुई मिलीं और बताया जा रहा है कि वे पूरी रात वहीं छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश करती रहीं।
Government Advertisement
ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ने से ऐसी घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और आसपास के जंगलों में सुरक्षा उपाय मजबूत करने की मांग की है।





