आरोग्यधाम अस्पताल में अपाइंटमेंट बुक कराने के नाम पर महिला से ठगी

आरोग्यधाम अस्पताल में अपाइंटमेंट बुक कराने के नाम पर महिला से ठगी, आरोप है कि उसने पीड़ित की फर्म से 16.84 लाख रुपये का बिल अपनी फर्म के नाम पर कटवाकर सामान लिया। यह सामान हल्द्वानी की एक फर्म को दिया गया, लेकिन उन्हें सामान का भुगतान नहीं किया गया।
देहरादून। अगर आप किसी बड़े अस्पताल के चिकित्सक से चेकअप कराने के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट ले रहे हैं तो आपको को भी सावधान होने की जरूरत है। साइबर ठग आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा सकते हैं। ऐसे की एक मामले में साइबर ठग ने आरोग्यधाम अस्पताल के चिकित्सक के पास अपाइंटमेंट के नाम पर महिला से 82 हजार रुपये हड़प लिए।
कल्पना मिश्रा निवासी चुक्खुवाला ने बताया कि 14 मई को उन्होंने गूगल पर आरोग्यधाम अस्पताल का नंबर सर्च किया। यहां उन्हें एक नंबर मिला। उन्होंने फोन किया तो अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा और डिटेल भरने को कहा। आरोपित ने 10 रुपये फीस के रूप में ऑनलाइन भेजने को कहा और इसके बाद महिला के खाते से 82 हजार रुपये निकल गए।
ऑनलाइन ठगी के इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई भी हो गई है। पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली कोतवाली के पास शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दुकान के पूर्व कर्मचारी ने 16.84 लाख रुपये का सामान हड़प दिया। जिस पर दुकान स्वामी ने पुलिस को शिकायत दी है।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि बलवीर सिंह राठौर ने शिकायत दी है। बताया कि राज प्लाजा में उनकी कंप्यूटर और उपकरण की दुकान है। दुकान में अमित कुमार त्यागी नाम का व्यक्ति काम करता था। उसने कई सालों तक काम किया। कुछ समय पूर्व उसने दुकान से काम छोड़ा और अपना जिला बिजनौर के नहटौर में इसी कारोबार शुरू कर दिया।
आरोप है कि उसने पीड़ित की फर्म से 16.84 लाख रुपये का बिल अपनी फर्म के नाम पर कटवाकर सामान लिया। यह सामान हल्द्वानी की एक फर्म को दिया गया, लेकिन उन्हें सामान का भुगतान नहीं किया गया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।