गलत ट्रेन में चढ़ी महिला, कूदना पड़ा चलती ट्रेन से

गलत ट्रेन में चढ़ी महिला, कूदना पड़ा चलती ट्रेन से, अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद महिला बेहोश हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान और कुछ यात्रियों ने उन्हें स्टेशन के चिकित्सा सहायता कक्ष में पहुंचाया, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया गया।
इंदौर। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर गलती से चलती ट्रेन से कूदकर 65 वर्षीय एक महिला घायल हो गई। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और महिला को ज्यादा चोटें नहीं आईं। प्लेटफॉर्म पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें तत्काल उपचार दिलवाया। महिला की तबियत फिलहाल ठीक है और वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि महिला का नाम सागर बाई है और गुरुवार दोपहर उन्हें नागदा स्टेशन के लिए ट्रेन में चढ़ना था, लेकिन वह गलती से एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ गईं। जब ट्रेन चलने लगी तो यात्रियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी, जिससे वह घबरा गईं और रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कूद गईं।
अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद महिला बेहोश हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान और कुछ यात्रियों ने उन्हें स्टेशन के चिकित्सा सहायता कक्ष में पहुंचाया, जहां उसका प्रारंभिक उपचार किया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला के पैर में मामूली चोट आई है।
#OperationSewa
On 22.12.22, generous RPF cops helped a woman passenger, who fell off train and got unconscious while deboarding a moving train at Ratlam station. She was immediately attended, taken care of & sent to hospital. 'Altruism personified'@WesternRly @RPF_INDIA pic.twitter.com/wVEj90Fn7u— RPF Western Railway (@rpfwr1) December 23, 2022
पश्चिमी रेलवे ने घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, “22 दिसंबर 2022 को आरपीएफ पुलिस ने एक महिला यात्री की मदद की, जो रतलाम स्टेशन पर चलती उतरते समय ट्रेन से गिर गई थी और बेहोश हो गई थी। उन्हें तुरंत अटेंड किया गया और उनकी देखभाल की गई और अस्पताल भेजा गया।”
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।