अनकूट महोत्सव पर खुशहाली की कामना
सुनील कुमार माथुर
दीपावली के बाद जोधपुर के विभिन्न मंदिरों में व घरों में आमजन ने अन्नकूट महोत्सव मनाया और ठाकुर जी को नाना प्रकार के मिष्ठान , पकवान , मक्खन , पान और नाना प्रकार की सब्जियों सहित छप्पन भोग लगाया।
साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने बताया कि इस अवसर पर सर्वमंगल एवं खुशहाली की कामना की गई एवं पूजा स्थलो को आकर्षक रोशनी से सजाया गया तो कहीं कहीं पर फूल मंडली भी की गई।
माथुर ने बताया कि रातानाडा कृष्ण मंदिर , रसाला रोड इच्छापूर्ण बालाजी , पाल बालाजी मंदिर सहित अनेक स्थानों व मंदिरों में 56 भोग व अन्नकूट कि झांकी सजाई गई । कन्हैया गौशाला के कृष्ण गौमाता मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया । संध्या आरती के बाद भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
👉 यदि आप चाहें तो देवभूमि समाचार से सोशल मीडिया में भी जुड़ सकते हैं, जिससे संबंधित लिंक नीचे दिये गये हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
👍
Nice👍