***
राष्ट्रीय समाचार

आवास तैयार होंगे या अधूरे रहेंगे, निर्भर है बिचौलियों पर

अशोक शर्मा

गया बाराचटटी प्रखंड के कई पंचायतो का पैसा लेने का वीडियो-आॅडीयो हर दिन हो रहा वायरल पुलिस-प्रषासन का कार्यवाई षून्य।प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत मे हर दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनीत लाभुकों के बैंक खाते मे प्रथम किस्त 45 हजार रूपया की राषि का भुगतान प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा किया जा रहा है।

लाभुको के खाते मे जैसे ही पैसा जा रहा है बिचैलिया उसके घर पहुंचकर बैंक से पैसा निकालकर दस हजार रूपया की मांग कर रहे है। नही देने पर बैंक मे ही डरा धमकाकर पैसा ले रहे है। लाभुक कहते है कि दुसरा किस्त का पैसा जब आएगा तो पांच हजार रूपया और देना पडेगा।

पैसा नही देगा तो दुसरा किस्त का पैसा नहीं मिलेगा प्रखंड क्षेत्र का ही वीडीओ वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस के द्वारा पैसा लेने का मामला सामने आया है। आखिर वह पुलिस है कौन यह कोई बतलाने को तैयार नही है। परंतु उसका खौप लाभुको के उपर है।

स्थानीय व्हाट्सएप ग्रूप पर वायरल हुए वीडीयो मे महिला लाभुक अन्नु देवी कहती है कि हमलोग के खाते मे 45 हजार रूपया आवास बनाने के लिए आया है। लेकिन पुलिसवा दस हजार बैंक मे ही ले लिया है और पांच हजार रूपया बाद मे लेगा। नही देने के बारे मे पुलिस कहता है कि दुसरा या तीसरा किस्त का पैसा नही मिलेगा।

इतना पैसा देने के बाद कैसे लगाए काम वीडीओ मे ही दुखहरन मांझी की पत्नी के नाम पर आवास योजना मिला है वे बताती है कि हमरा से दस हजार ले लेलई छरी ईटा गिरावल हो लेकिन मजदुरी के पईसा न हो। काम कैसे लगाए अब पैसा खत्म हो गया है। कर्जा महाजन खोजकर जोडइया करावेगें।

टकलू की पत्नी बिचैलिया के बारे मे कहती है कि मोटर साईकिल पर बैठाकर हमलोग को बैंक ले गया और पैसा निकालकर दस हजार रूपया लिया और हमारा पास बुक भी अपने ही पास रख लिया। लाभुक के पहले राषि की भनक बिचैलिया को कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनीत लाभुको के खाते मे जैसे ही पैसे का भुगतान होता है।

इसकी जानकारी बिचैलिया को लाभुको से पहले कैसे हो जाता है इसका मतलब कहीं न कहीं सरकारी सिस्टम जिम्मेवार है जो बिचैलिया को बढावा दे रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबीक आवास सहायकों से इनका बहुत ही गहरा संबंध है जो इस योजना के हर एक बात की जानकारी देते है।

किसी ने नहीं किया सीकायत आवास लाभुको से पैसा लिया जा रहा इस तरह की कोई सीकायत प्रखंड क्षेत्र के लाभुको ने नही किया है। जहां तक वीडीओ वायरल की बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी तत्पष्चात कार्यवाई किया जाएगा। बिचैलिया के उपर प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाई होगी अगर आवेदन मिलता है तो।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अशोक शर्मा

देवभूमि ब्यूरो चीफ, गया

Address »
बाराचट्टी, गया, बिहार

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights