
वहीं अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी कठोर दण्ड दिया जाये भले ही संरक्षण देने वाले राजनेता और सत्ताधीश व अधिकारी ही क्यों न हो । तभी अपराधो पर अंकुश लगाया जा सकता है। केवल कठोर कानून बना देने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
[/box]देश भर में आज अपराध जिस तेजी के साथ बढ रहे हैं वह चिंताजनक बात है। आज अपने घरों में रहते हुए भी लोग भयभीत है । चूंकि आये दिन जो अपराधियों का ग्राफ बढ है उसने सोचने समझने की शक्ति को भी पीछे धकेल दिया है। परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर जाता है और जब तक सुरक्षित घर नहीं लौटता है तब तक चिंता बनी ही रहती है।
हर सरकार अपने आपको को लोक कल्याणकारी सरकार कहती हैं। जबकि हकीकत इसके विपरित हैं। जिस देश में जनता सुरक्षित न हो वह भला क्या तरीका करेगा। हर सरकार यही कहती है कि देश में अमन-चैन कायम है लेकिन उस परिवार से पूछिए जिसके साथ अन्याय हुआ है। हर व्यक्ति अन्याय के खिलाफ अदालत का दरवाजा नहीं खटखटा सकता और कौन सा न्याय हाथों-हाथ मिलता हैं।
अगर समय रहते बढते अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह नाशूर देश को ले डूबेगा। देश भर में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग में देशभक्ति से ओतप्रोत और निष्ठावान कर्मचारियों की भर्ती की जानी चाहिए ताकि बढते अपराधों पर समय रहते रोक लग सके।
आज हर दिन समाचार पत्रों से ज्ञात होता है कि पुलिस की मिली भक्ति के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। हालांकि सभी पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है फिर भी एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर रही हैं । वही पुलिस विभाग को आधुनिक तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो सके।
वहीं अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी कठोर दण्ड दिया जाये भले ही संरक्षण देने वाले राजनेता और सत्ताधीश व अधिकारी ही क्यों न हो । तभी अपराधो पर अंकुश लगाया जा सकता है। केवल कठोर कानून बना देने से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। समस्या तो समाधान चाहती है न कि दलगत राजनीति।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Right
Nice article
True
True