दुकानदार को पैसे देने के लिए कहा तो दो भाईयों ने कर दी बुजुर्ग की हत्या
आरोपी साहिल ने अपने भाई को बुला लिया। वह और उसके पिता छुड़वाने लगे तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। एक ईंट उसके पिता कादिर अहमद के सिर में लगी। उन्हाेंने घायल हालत में अपने पिता को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया।
रोहतक। हरियाणा के रोहतक में दुकानदार को पैसे देने के लिए कहा तो दो भाईयों ने ईंट मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। जबकि उसके बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीर वाली गली निवासी चमन ने चार नवंबर को शिकायत दी थी कि शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह गली में खड़ा था। उसके बड़े भाई अमन ने पड़ोसी युवक साहिल से कहा कि दुकानदार के पैसे दे दो। साहिल ने कहा कि तुझे क्या है। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
आरोपी साहिल ने अपने भाई को बुला लिया। वह और उसके पिता छुड़वाने लगे तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। एक ईंट उसके पिता कादिर अहमद के सिर में लगी। उन्हाेंने घायल हालत में अपने पिता को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया।
तभी से कादिर अहमद का पीजीआई में उपचार चल रहा था। घायल ने शनिवार की रात को दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले को हत्या के केस में बदल दिया है।
बुजुर्ग पर चार नवंबर को जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया था, तभी से आरोपी न्यायिक हिरासत के जेल में बंद है। घायल की शनिवार रात को मौत हो गई। ऐसे में हत्या के प्रयास के केस को हत्या के मामले में बदल दिया है।
-इंस्पेक्टर बिजेंद्र, प्रभारी थाना शहर
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।