
🌟🌟🌟
हरिद्वार में संयुक्त सचिव डी. सेंथिल पाण्डियन ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर उतारने और जनभागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया।
- केंद्र सरकार की योजनाओं की विभागवार समीक्षा, अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश
- स्वास्थ्य, शिक्षा और बाल विकास पर विशेष फोकस, माइक्रो लेवल पर काम के निर्देश
- आकांक्षी जनपद और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों की प्रगति की सराहना
- बहादराबाद में विकास कार्यों और जल जीवन मिशन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर हरिद्वार पहुंचे संयुक्त सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार डी. सेंथिल पाण्डियन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संयुक्त सचिव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक के दौरान जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत की गई। अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता ने जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव डी. सेंथिल पाण्डियन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े सभी कार्य आपसी समन्वय के साथ धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन प्रयासों में आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाएं। संयुक्त सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई सामने आती है तो उसके समाधान के लिए त्वरित और कारगर उपाय निकाले जाएं। उन्होंने योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जाए, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, महिलाओं के प्रसव केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने माइक्रो लेवल पर कार्य करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं के परिणामों में सुधार आएगा। इसके साथ ही निजी अस्पतालों में प्रसव के दौरान हुई मौतों की जांच के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश भी दिए गए। बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव ने कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और कुपोषण से मुक्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि सीएचआर के माध्यम से स्कूलों में सुधार के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन इन सुधारों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने और उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त कृषि, मत्स्य, रीप, बैंक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत बहादराबाद ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बीडीओ बहादराबाद को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव ने पाया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया और कहा कि इसी तरह समर्पित भाव से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आश्वासन दिया कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के पश्चात संयुक्त सचिव डी. सेंथिल पाण्डियन ने विकास खंड बहादराबाद के औरंगाबाद क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर वहां लगाए गए फलदार पौधों के प्लांटेशन का निरीक्षण किया। साथ ही मनरेगा एवं सीएसआर के तहत किए गए कार्यों और जल जीवन मिशन के अंतर्गत नव निर्मित पंप हाउस तथा पानी की टंकी का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।





