वक्फ बोर्ड ने दो हजार वक्फ कमेटियों को भेजा नोटिस
वक्फ बोर्ड ने दो हजार वक्फ कमेटियों को भेजा नोटिस, जिसे कोई देखने वाला नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सभी कमेटियों से आय का हिसाब मांगा गया है। सभी वक्फ कमेटियों से कहा गया है कि 15 दिन के भीतर लेखा जोखा दें।
देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने दो हजार वक्फ कमेटियों को नोटिस भेजकर उनसे हिसाब मांगा है। बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा सभी कमेटियों का ऑडिट कराया जाएगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक वक्फ कमेटियों में होने वाली आय की अब तक बंदरबांट चल रही थी, इसमें कई तरह के घपले हुए हैं।
दिल्ली में गोलीबारी : अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या
जिसे कोई देखने वाला नहीं था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सभी कमेटियों से आय का हिसाब मांगा गया है। सभी वक्फ कमेटियों से कहा गया है कि 15 दिन के भीतर लेखा जोखा दें।
यदि इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी मिली तो कमेटियों को खत्म कर नई कमेटियां गठित की जाएंगी। वहीं उन वक्फ कमेटियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिनकी ओर से समय पर इसका लेखा जोखा नहीं दिया गया है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment